आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में कोलकाता का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ.
Credit: BCCI/Twitterइस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक भी सुर्खियों में रहे.
जब नवीन उल हक अपना पहला ओवर फेंक रहे थे तो ईडन गार्डन्स में मौजूद फैन्स काफी शोरगुल करने लगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स के फैन्स ने 'कोहली-कोहली' के नारे लगाकर नवीन को जमकर चिढ़ाया.
आपको बता दें कि नवीन उल हक ने आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली से पंगा लिया था.
उस विवाद के बाद से नवीन उल हक को कई मौकों पर फैन्स की नाराजगी का सामना करना पड़ा है.
मुकाबले की बात की जाए तो कोलकाता को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक रन से हार झेलनी पड़ी.