Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
शुभमन गिल आईपीएल में एक अलग ही रंग में हैं, उन्होंने अपने बल्ले से सनसनी मचाकर रख दी है.
गिल ने 16 मैचों में 156.43 के स्ट्राइक रेट और 60.79 के एवरेज से 851 रन बनाए हैं.
इस दौरान शुभमन गिल ने 3 शतक, 4 अर्धशतक, 78 चौके और 33 छक्के जड़े हैं.
गिल की बल्लेबाजी देख मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इम्प्रैस हो गए हैं. सचिन ने एक ट्वीट में गिल की जमकर तारीफ की.
सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा- इस सीजन में शुभमन गिल का प्रदर्शन अविस्मरणीय रहा है, दो शतक बनाकर उन्होंने एक अमिट प्रभाव छोड़ा है.
एक शतक ने मुंबई इंडियंस की उम्मीद जिंदा कर दी, वहीं दूसरे शतक ने मुंबई का सफर खत्म कर दिया.
सचिन ने आगे लिखा- मुझे शुभमन की बल्लेबाजी की जिस चीज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह रहा उनका स्वभाव, शांति, और रनों के लिए भूख... और विकेटों के बीच दौड़.
वहीं सचिन ने अपने ट्वीट में एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की.
गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2023 के क्ववालिफायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
आज (29 मई) गुजरात की टीम रिजर्व डे पर फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगी, कल बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया था.