Aajtak.in/Sports
हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज (29 मई) IPL का फाइनल मुकाबला होगा.
28 मई को दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला निर्धारित था, लेकिन बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया.
पर, आज दोनों ही टीमें आज रिजर्व डे के दिन एक दूसरे का सामना करेंगी. वैसे हार्दिक के लिए लकी डे है.
हार्दिक की कप्तानी में आज ही पिछले साल यानी 29 मई 2022 को गुजरात ने फाइनल मुकाबला 7 विकेट से जीता था.
खास बात ये है कि हार्दिक ने राजस्थान के खिलाफ यह खिताबी मुकाबला तब भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था.
हार्दिक आईपीएल 2022 के फाइनल मैच मैं प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे और उन्होंने 3 विकेट झटके और 34 रन बनाए.
वैसे हार्दिक पंड्या के नाम आईपीएल फाइनल का एक और अनूठा रिकॉर्ड है. वह जितनी बार फाइनल खेले हैं, उतनी बार जीते हैं.
मुंबईं इंडियंस की ओर से वो 2015, 2017, 2019 और 2020 में फाइनल मुकाबला खेले थे. हर बार मुंबई जीती.
यानी हार्दिक जब भी फाइनल खेलते हैं तो जीतते हैं, ऐसे में यह आंकड़ा महेंद्र सिंह धोनी के लिए खतरे की घंटी है.
वहीं हार्दिक पंड्या आज फाइनल जीत गए तो रोहित शर्मा की भी बराबरी कर सकते हैं.
रोहित शर्मा 5 बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके हैं. वह बतौर खिलाड़ी 2009 फाइनल जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम में शामिल थे.
यानी रोहित 6 बार उस टीम में शामिल रहे हैं, जिसने आईपीएल का खिताब जीता हो.