एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है.
Credit: BCCIगुजरात के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में धोनी पर सबकी निगाहें होंगी जो एक बड़े माइलस्टोन के करीब हैं.
दरअसल धोनी का ये 250वां आईपीएल मैच होने वाला है. वह 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
धोनी के बाद सबसे ज्यादा आईपीएल मुकाबले रोहित शर्मा ने खेले हैं. रोहित ने 243 मैचों में भाग लिया है.
इसके बाद दिनेश कार्तिक का नंबर आता है जिन्होंने 242 आईपीएल मैचों में शिरकत किया.
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.
एमएस धोनी की कोशिश अपनी टीम को पांचवीं बार आईपीएल टाइटल जिताने की होगी.