Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन रोमांचक मैचों के साथ अब फाइनल में एंट्री कर चुका है.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही IPL 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है
चेन्नई ने क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटन्स को हराया था. इस फाइनल के लिए फैन्स के बीच काफी उत्साह है
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टिकट लेने के लिए जमकर भीड़ जुटी. इसके कई वीडियो भी वायरल हुए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं और कुछ बच्चे भी भीड़ में नजर आ रहे हैं. वो बीच में दबे नजर आ रहे हैं
कुछ वीडियो में लोग यह बताते भी दिख रहे कि टिकट के लिए फैन्स जान को भी दाव पर लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
बता दें कि IPL 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.