Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम चैम्पियन बनी है.
आईपीएल खत्म होने के साथ ही अब सभी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी में तैनात हो गए हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है
भारतीय टीम को 7 जून से लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है
WTC फाइनल के लिए सभी खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके थे. मगर IPL फाइनल के चलते कुछ खिलाड़ी भारत में ही थे
ये रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल और श्रीकर भरत जैसे स्टार खिलाड़ी थे, जो अब भारतीय टीम से जुड़ गए हैं.
बीसीसीआई ने इन सभी के फोटोज शेयर किए हैं. इन दिग्गजों के टीम से जुड़े से अब ऑस्ट्रेलिया को सतर्क रहना होगा.
जडेजा ने IPL फाइनल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को चैम्पियन बनाने में अहम रोल अदा किया था
जडेजा ने ही आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन बनाए थे. धोनी की टीम का ये शेर अब WTC फाइनल में गदर मचाने को तैयार है
धोनी की टीम के दूसरे शेर रहाणे थे, जिन्होंने फाइनल समेत पूरे सीजन में ही धमाकेदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी