इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में छक्के-चौकों की बरसात हो रही है. आइए इस सीजन में सबसे लंबे सिक्स जड़ने वाले पांच खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं.
आईपीएल 2023 में सबसे लंबा सिक्स लगाने के मामले में फाफ डु प्लेसिस पहले नंबर पर हैं. डु प्लेसिस ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में रवि बिश्नोई की गेंद पर 115 मीटर लंबाया सिक्स लगाया था.
इसके बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड का नंबर आता है. डेविड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में नाथन एलिस की गेंद पर 114 मीटर लंबा सिक्स लगाया था.
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर 112 मीटर लंबे सिक्स के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. बटलर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में युद्धवीर सिंह चरक की गेंद पर यह सिक्स लगाया था.
सीएसके के बल्लेबाज शिवम दुबे ने आरसीबी के खिलाफ मैच में हर्षल पटेल की गेंद पर 111 मीटर लंबा सिक्स उड़ाया था. दुबे इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. स्टोइनिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा की गेंद पर 110 मीटर लंबा छक्का जड़ा था.
Credit: BCCIआईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एल्बी मोर्कल के नाम है. मोर्कल ने साल 2008 के सीजन मे प्रज्ञान ओझा की गेंद पर 125 मीटर लंबा छक्का लगाया था.