इंडियन प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल जमकर रन बना रहे हैं.
Credit: Instagramआईपीएल के रोमांच के बीच ग्लेन मैक्सेवल के लिए एक खुशखबरी सामने आई है.
ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ विनी रमन प्रेग्नेंट हैं. मैक्सवेल और विनी सितंबर में माता-पिता बनेंगे.
विनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'ग्लेन और मैं यह घोषणा करके उत्साहित हूं कि हमारा रेनबो बेबी सितंबर 2023 में आने वाला है.'
मैक्सवेल और विनी रमन ने पिछले साल मार्च महीने में शादी की थी. दोनों की शादी मेलबर्न शहर में तमिल रीति रिवाज से हुई थी.
शादी से पहले मैक्सवेल और विनी ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था.
विनी रमन के फैमिली की जड़ें तमिलनाडु से जुड़ी हुई हैं, लेकिन उनका पालन-पोषण ऑस्ट्रेलिया में हुआ था.