'पहली बॉल से हिटिंग नहीं होती' शॉ-रायडू को इस खिलाड़ी ने सुनाई खरी-खोटी
By Aajtak
Credit: IPL/BCCI/Social Media/ PTI
लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने CSK के अंबति रायडू और DC के पृथ्वी शॉ को खूब खरी-खरी सुनाई है.
सुनील गावस्कर ने कहा- आप मैदान पर उतरें और पहली गेंद से धुआंधार हिटिंग करना शुरू कर दें, ऐसा नहीं होता है.
दरअसल, सुनील गावस्कर कमेंट्री के दौरान दोनों (शॉ, रायडू) के इम्पैक्ट प्लेयर के प्रदर्शन पर सवाल उठा रहा उठा रहे थे.
इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा ये दोनों ना तो फील्डिंग कर रहे हैं और ना ही इनके बल्ले से रन बन रहे हैं. उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों के इम्पैक्ट प्लेयर के चयन पर सवाल उठाए हैं.
दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ आईपीएल सीजन में दो मैच में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरकर जीरो पर आउट हुए हैं.
पृथ्वी शॉ इस आईपीएल में 6 मैचों में खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से महज 47 रन ही बन पाए हैं. शॉ का एवरेज 7.83 रहा है.
वहीं CSK के अंबति रायुडू भी इस आईपीएल में ज्यादातर मैच इम्पैक्ट प्लेयर बनकर खेले हैं. राजस्थान के खिलाफ 27 अप्रैल को खेले गए मैच में वह दूसरी बॉल पर ही जीरो पर आउट हो गए.
अंबति रायडू भी इस आईपीएल में फॉर्म से जूझ रहे हैं, उन्होंने 8 मैचों में 83 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 27 नॉट आउट रहा है.
IPL 2023 में 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' लाया गया है. इस नियम के तहत कोई भी टीम एक इम्पैक्ट प्लेयर को अपनी टीम में परिस्थिति के अनुसार शामिल करती है.
इम्पैक्ट प्लेयर के खेल में आने के बाद जो प्लेयर बाहर जाता है. उसका उपयोग फिर पूरे मैच में नहीं हो सकता है.