गिल ने 6 मैचों में बदले गियर, बन गए रॉकेट, एवरेज 100 पार

 गिल ने 6 मैचों में बदले गियर, बन गए रॉकेट, एवरेज 100 पार

Aajtak.in

29 May 2023

Getty, IPL and Social Media

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से तबाही मचाकर रख दी.

वह 16 मैचों में 156.43 के स्ट्राइक रेट और 60.79 के एवरेज से 851 रन बना चुके हैं.

शुभमन गिल आईपीएल 2023 के ऑरेन्ज कैप होल्डर भी हैं. फिलहाल उन्हें कोई मुकाबला देता हुआ नहीं दिख रहा है.

गिल ने आईपीएल में अब तक 3 शतक, 4 अर्धशतक, 78 चौके और 33 छक्के जड़े हैं.

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि गिल का शुरुआती मैचों में औसत बहुत ज्यादा शानदार नहीं रहा.

उन्होंने पिछली 6 इनिंग में 119 के एवरेज से रन बनाए हैं. जबकि उनका शुरुआती मैचों में एवरेज 37.50 था.

वैसे, शुभमन गिल जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं, वह विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

विराट ने IPL 2016 में 973 रन बनाए थे, गिल उस रिकॉर्ड को तोड़ने से 123 रन दूर हैं.