Aajtak.in/Sports
बेबी मलिंगा के नाम से फेमस मथीशा पथिराना ने इस आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है.
मथीशा पथिराना का महेंद्र सिंह धोनी ने डेथ ओवर्स (आखिरी के ओवर्स) में जबरदस्त इस्तेमाल किया है.
पथिराना से धोनी ने ज्यादातर डेथ ओवर्स में ही बॉलिंग करवाई है.
पथिराना ने अपनी मारक यॉर्कर्स से कई बल्लेबाजों की सिट्टी-पिट्टी गुम कर दी है. उन्हें समझने में बल्लेबाजों को दिक्कत हो रही है.
मथीशा पथिराना ने आईपीएल में अब तक 11 मैच खेले हैं और 17 विकेट झटके हैं.
आईपीएल में अब तक उनका इकोनॉमी रेट 7.63 रहा है. वहीं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 3/15 रही है.
बेबी मलिंगा ने डेथ ओवर्स (16-20) में 16 विकेट झटके हैं, जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है.
उनके बाद डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मोहित शर्मा (10) युजवेंद्र चहल (9), मोहम्मद शमी (9) शामिल हैं.
बेबी मलिंगा ने गुजरात के खिलाफ क्वालिफायर के अहम मुकाबले में 4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट झटके.
पथिराना को गेंदबाजी एक्शन के कारण 'बेबी मलिंगा' और 'न्यू मलिंगा' कहा जाता है. दरअसल, पथिराना का एक्शन हूबहू लसिथ मलिंगा की तरह है.
'बेबी मलिंगा' पथिराना ने श्रीलंका के लिए टी-20 डेब्यू अफगानिस्तान के खिलाफ 27 अगस्त 2022 को किया था. यह उनका एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल है.
पथिराना पर CSK की नजर तब पड़ी, जब वह 17 साल की उम्र में कैंडी (श्रीलंका) में स्कूली क्रिकेट खेल रहे थे. धोनी ने उनका वायरल वीडियो देखा था.