Aajtak.in/Sports
चेन्नई और गुजरात के बीच 23 मई को हुए क्ववालिफायर मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ.
दरअसल, कैप्टन कूल मैदानी अंपायर के पास गए और उनकी मथीश पथिराना की गेंदबाजी को लेकर कुछ बात हुई.
पथिराना फील्ड से बाहर थे. ऐसे में वह उन्हें कुछ समय फील्ड में बिताना था, जिसके बाद ही वह ओवर कर सकते थे.
इसके बाद CSK की टीम ने इंतजार किया. फिर पथिराना ने ही चेन्नई की ओर से पारी का 16वां ओवर फेंका.
ऐसे में मैदान पर काफी देर तक अजीबोगरीब परिस्थिति बन गई. करीब 4 मिनट के बाद मैच शुरू हुआ.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि धोनी ने जानबूझकर पथिराना से गेंदबाजी करवाने के लिए ओवर लेट किए.
पथिराना ने मैच में 4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. वह इस सीजन में 11 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं.
बहरहाल, IPL 2023 के क्वालिफायर-1 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 15 रनों से शिकस्त दी.
इस तरह धोनी की टीम ने 28 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल के लिए जगह बना ली है.
चेन्नई ने इससे पहले 2010, 2011, 2018, और 2021 में आईपीएल का खिताब जीता है. ऐसे में उनके पास पांचवीं बार ट्रॉफी जीतने का मौका है.