गुजरात के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में 54 रनों की पारी खेली.
Credit: BCCIइस दौरान साहा ने 39 गेंदों का सामना किया और पांच चौके के अलावा एक सिक्स लगाया.
अब साहा आईपीएल फाइनल में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गए हैं.
साहा ने शेन वॉटसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2019 के आईपीएल फाइनल में शतकीय पारी खेली थी.
शेन वॉटसन ने जब फाइनल में शतक बनाया था तो उनकी उम्र 37 साल 329 दिन थी.
वहीं ऋद्धिमान साहा ने 38 साल 210 दिनों की उम्र में यह फिफ्टी लगाई है.
ऋद्धिमान साहा साल 2014 के आईपीएल फाइनल में भी शतकीय पारी खेल चुके हैं.