IPL: जब 'पुराने दुश्मन' की गेंद पर इस खिलाड़ी ने लपका जोरदार कैच
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
IPL में आज (22 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला आयोजित हुआ.
इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. गुजरात ने पहले खेलते हुए 135 रन बनाए.
मैच में ऋद्धिमान साहा 47 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या की गेंद पर दीपक हुड्डा को कैच थमा बैठे.
ध्यान देने वाली बात यह है कि दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या कभी एक-दूसरे के दुश्मन बन गए थे.
दरअसल, हुड्डा और क्रुणाल दोनों ही लोग रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा टीम से खेलते थे. क्रुणाल पंड्या तब टीम के कप्तान थे और दीपक हुड्डा उप-कप्तान.
पर, दोनों के बीच टीम में ऐसी लड़ाई हुई कि कि दीपक हुड्डा ने बड़ौदा की टीम ही छोड़ दी थी.
दीपक हुड्डा ने बड़ौदा टीम का हिस्सा रहते हुए क्रुणाल पंड्या पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया था और 2021 में बायो-बबल छोड़ दिया था.
दीपक का आरोप था कि क्रुणाल ने उन्हें करियर खत्म करने की धमकी दी है. इसके बाद उन्होंने बड़ौदा टीम छोड़ने का फैसला किया था और वह राजस्थान की टीम से जुड़ गए थे.
लेकिन, आईपीएल 2022 में जब लखनऊ सुपरजायंट्स की नई टीम बनी तो ये दो पुराने दुश्मन एक साथ आ गए और दोस्त बन गए.