'मैं बुमराह का रिप्लेसमेंट नहीं ', जादुई गेंदबाज ने ऐसा क्यों कहा?  

Aajtak.in/Sports

26 May 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media, PTI

आकाश मधवाल अब मुंबई टीम की नई सनसनी बन चुके हैं. 

उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी और जोफ्रा ऑर्चर के वापस लौटने के बाद टीम में एक अलग पहचान बनाई.

रूड़की से ताल्लुक रखने वाले और पेशे से जून‍ियर इंजीनयर रह चुके आकाश मधवाल ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी पर एक बड़ा बयान दिया है.

मधवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- मैं जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट नहीं हूं. मुझे टीम में जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे निभाने की कोश‍िश कर रहा हूं. 

 मधवाल रोहित शर्मा की तारीफ कर चुके हैं, उन्होंने कहा कि भइया (रोहित शर्मा) उनका सपोर्ट करते हैं, जिस वजह से वह ऐसी गेंदबाजी कर पाए.

मुंबई इंडियंस ने 24 मई को एल‍िम‍िनेटर मुकाबले में लखनऊ को रौंदकर रख द‍िया. यह मुकाबला पूरी तरह से मधवाल के नाम रहा. 

आकाश ने 3 मई 2023 को पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ पहला आईपीएल मैच खेला था.

अब तक 7 IPL मैचों में मधवाल 13 विकेट ले चुके हैं. वहीं वह फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी-20 में कुल मिलाकर 67 विकेट झटक चुके हैं.