हारकर भी जीते 'बाजीगर' राशिद खान! गेंद-बल्ले से मचाई खलबली
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (MI) और हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच गजब का मुकाबला देखने को मिला.
आईपीएल के मैच नंबर 57 में जीत की बाजी मुंबई इंडियंस के हाथ लगी. मुंबई ने मैच को 27 रनों से अपने नाम किया.
मुंबई की टीम से इस मैच के सबसे बड़े हीरो सूर्यकुमार यादव रहे. सूर्या ने 49 गेंदों में 103 रनों की नॉटआउट पारी खेली.
सूर्या की इस धमाकेदार पारी में 11 चौके और 6 गगनचुंबी सिक्स शामिल रहे. सूर्या ने इस पारी में थर्डमैन पर जो शॉट खेला, वह क्रिकेट फैन्स ताउम्र ध्यान रखेंगे.
वहीं मुंबई की टीम से रूड़की के रहने वाले आकाश मधवाल ने भी तीन विकेट लेकर सनसनी मचा दी. आकाश ने ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और डेविड मिलर को पेवेलियन भेजा.
वहीं मैच में गुजरात टाइटन्स के राशिद खान ने 4 विकेट झटके. इसके बाद उन्होंने बैटिंग में भी जलवा बिखेरा.
राशिद ने 79 रनों की नॉट पारी खेली, अगर उनको एक ओवर और मिल जाता तो शायद मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था.
राशिद ने 79 रनों की पारी में केवल 32 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 10 छक्के जड़े.
इस दौरान राशिद ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. आईपीएल में किसी रनचेज में सबसे ज्यादा छक्के (11) मारने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम हैं. उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए CSK के खिलाफ 2008 में यह कारनामा कर दिखाया था.
राशिद गुजरात टाइटन्स के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ा. गिल ने लखनऊ के खिलाफ इसी सीजन में 7 छक्के मारे थे.
राशिद आठवें नंबर या इससे निचले क्रम पर आकर खेलकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
पचासा जड़ने के बावजूद हारने वाले प्लेयर की फेहरिस्त में भी राशिद शामिल हो गए. युवराज सिंह के साथ दो बार ऐसा हुआ था. राशिद खान अब पर्पल कैप होल्डर भी बन गए हैं. उन्होंने 12 मैचों में कुल 23 विकेट झटके हैं.
वहीं मुंबई भी इस जीत के साथ पहली टीम बन गई, जिसने गुजरात टाइटंस को दो बार हराया हो.