IPL का आधा सफर पूरा, धोनी-पंड्या की टीमों का जलवा

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI

IPL 2023 में हरेक टीम ने 7 मैच खेल लिए हैं, यानी टूर्नामेंट का आधा सफर पूरा हो चुका है. IPL में सभी टीमें लीग स्तर पर 14 मैच खेलेंगी. एक मैच जीतने पर टीम को दो प्वाइंट मिलते हैं.  

IPL की प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो टॉप पर महेंद्र सिंह धोनी की CSK है. CSK ने 7 में से 5 मैच जीते हैं.

प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स (GT) है. GT ने भी CSK के बराबर मैच जीते हैं, पर उनका नेट रन रेट CSK से कम है.

अपने पिछले दो मैच लगातार हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम तीसरे नंबर पर ख‍िसक गई है. 

राजस्थान ने चार मैच जीते हैं. लखनऊ की टीम नेट रन रेट खराब होने की वजह से चौथे नंबर पर है. लखनऊ ने भी राजस्थान के बराबर 4 मैच जीते हैं. 

पांचवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) है. RCB ने हाल के दो मैच जीते हैं. छठे नंबर पर पंजाब किंग्स है.

पांच बार की IPL मुंबई चैंपियंस रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई ने दो शुरुआती मैच हारे, फिर जीत की हैट्र‍िक लगाई. इसके बाद फिर दो मैच हारे.

KKR प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. नीतीश राणा की कप्तानी में खेल रही टीम अपने पिछले चार मैच लगातार हारी है. ऐसे में टूर्नामेंट में वापसी कैसे होती है, यह बड़ा सवाल है.

वहीं आईपीएल 2023 की सबसे दो फिसड्डी टीमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) हैं. हालांकि, दिल्ली ने अपने आख‍िरी दो मैच जीते हैं.