'धोनी, रोहित नहीं... मुझे तो केएल राहुल पसंद', क्यूट VIDEO वायरल

Aajtak.in/Sports

26 May 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media, AFP, PTI

लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान आईपीएल 2023 में केएल राहुल ने संभाली थी.

 वह RCB के ख‍िलाफ 1 मई को हुए मैच में इंजर्ड हो गए. हालांकि, बाद में वह बल्लेबाजी करने आए.

इसके बाद केएल राहुल को टीम से बाहर होना पड़ा, उनकी जगह क्रुणाल पंड्या ने टीम की कमान संभाली.

केएल राहुल चोटिल होने की वजह से WTC फाइनल से भी भी बाहर हो गए. उनकी जगह ईशान किशन को शाम‍िल किया गया. 

हाल में केएल राहुल की लंदन में सर्जरी हुई, जहां वह बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए.

इसी बीच केएल राहुल ने ट्व‍िटर पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. जहां एक बच्चा IPL के कप्तानों को पहचान रहा है.

वह बारी-बारी से एमएस धोनी, रोहित शर्मा, श‍िखर धवन, केएल राहुल, हार्द‍िक पंड्या समेत सभी क्रिकेटर्स का नाम लेता है.  

अंत में जब 4 साल का बच्चा केएल राहुल को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताता है.

इसके बाद वीडियो पर केएल राहुल का भी र‍िएक्शन आया. उन्होंने लिखा- यह कितना कितना प्यारा है?

वीडियो को ट्विटर यूजर @yobu_peddhi ने रिकॉर्ड किया, उन्होंने ल‍िखा- मेरे चार साल के बच्चे ने अपना बेस्ट प्लेयर चुन लिया है.  

राहुल ने आगे ल‍िखा- अपना पता डीएम में ड्रॉप करें, मुझे अपनी साइन की हुई जर्सी देते हुए काफी खुशी होगी.