चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जोस बटलर ने 52 रनों की शानदार पारी खेली.
PIC: BCCIराजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने अपनी इनिंग्स में तीन छक्का और एक चौका लगाया.
इस शानदार पारी के दौरान बटलर ने आईपीएल में अपने तीन हजार रन भी पूरे कर लिए.
बटलर ने 85 पारियों में अपने तीन हजार रन पूरे किए, जो तीसरा सबसे फास्टेस्ट है.
क्रिस गेल और केएल राहुल ही बटलर से कम पारियों में तीन हजार आईपीएल रन बना पाए थे.
बटलर काफी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (54) और दिल्ली कैपिटल्स (79) के खिलाफ भी शानदार पारियां खेली थीं.
बटलर की शानदार पारी के चलते राजस्थान की टीम 175 रनों का स्कोर करने में कामयाब रही.