जोस बटलर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में दो बेहतरीन कैच लपके.
PIC: BCCIबटलर ने पहले ओपनर प्रभसिमरन सिंह का लॉन्ग ऑफ रीजन में कैच पकड़ा.
फिर आखिरी ओवर में उन्होंने शाहरुख खान को पवेलियन रवाना किया.
हालांकि शाहरुख खान का कैच लपकते समय बटलर अपना उंगली चोटिल करवा बैठे.
ताजा अपडेट के मुताबिक बटलर को अपनी उंगलियों में टांके लगवाने पड़े है.
इंजरी के चलते बटलर तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे और केवल 19 रन बना सके.
बटलर अब कुछ मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की मुसीबत बढ़ने वाली है.