दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में राजस्थान के ओपनर जोस बटलर का जलवा देखने को मिला.
PIC: BCCIजोस बटलर ने दिल्ली के गेंदबाजों की खबर लेते हुए 79 रन बना डाले.
इस दौरान बटलर ने 51 गेंदों का सामना किया और 11 चौके के अलावा एक छक्का लगाया.
बटलर ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 98 रनों की पार्टनरशिप की.
बटलर को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उंगलियों में चोट लग गई थी और उन्हें टांके भी पड़े थे.
अब बटलर ने शानदार पारी खेलकर बता दिया है कि वह इस सीजन में रुकने वाले नहीं हैं.
बटलर-यशस्वी की इस पारी के चलते राजस्थान की टीम चार विकेट पर 199 रन बनाने में सफल रही.