इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
Credit: BCI/Twitterकाव्या मारन आईपीएल मैचों के दौरान स्टैंड्स से अपनी टीम को चीयर करती हुई नजर आती हैं.
काव्या कारों की काफी शौकीन हैं. काव्या के पास Rolls Royce फैंटम कार है, जिसकी कीमत 10 करोड़ से ज्यादा है.
Credit: BCI/Twitterइसके साथ ही काव्या के कार कलेक्शन में बेंटले बेंटायगा और बीएमडब्ल्यू की 760 एलआई भी शामिल है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काव्या मारन की नेटवर्थ करीब 50 मिलियन डॉलर (411 करोड़ रुपये) है.
काव्या ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. फिर उसने यूके के वारविक बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की.
काव्या मारन की टीम का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह शुरुआती 10 में से छह मैच हार चुकी है.