SRH की मालकिन काव्या मारन ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
Credit: BCCI/Social Media30 साल की काव्या आईपीएल मैचों के दौरान स्टेंड्स से अपनी टीम SRH को चीयर करती नजर आती हैं.
1. काव्या कलानिधि मारन की बेटी हैं, जो सन टीवी ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक हैं. काव्या पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन की पोती हैं, जो डीएमके पार्टी का प्रतिनिधित्व करते थे.
2. काव्या का क्रिकेट के साथ पहला जुड़ाव साल 2018 में हुआ, जब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ नियुक्त किया गया.
3. काव्या मारन लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं. काव्या का ट्विटर या इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं हैं. काव्या ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.
4. काव्या ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन किया. फिर उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के वारविक बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री ली.
Credit: BCCI/Social Media5. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काव्या मारन की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 409 करोड़ रुपये है.