28 March 2023
By: Aajtak Sports
गोविंदा के दामाद का IPL में जलवा! अब बदल देगा KKR की किस्मत
Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 2 दिन बाद यानी 31 मार्च को होने वाला है.
Getty and Social Media
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह नीतीश राणा को नया कप्तान बनाया है.
Getty and Social Media
नीतीश रिश्ते में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के दामाद लगते हैं. उनकी पत्नी सांची मारवाह गोविंदा की भांजी लगती हैं
Getty and Social Media
द कपिल शर्मा शो में गोविंदा के भांजे और एक्टर कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि सांची उनकी चचेरी बहन लगती हैं
Getty and Social Media
इस तरह नीतीश कृष्णा के बहनोई और गोविंदा के दामाद हुए. तब कपिल शर्मा शो में नीतीश के साथ सांची भी पहुंची थीं.
Getty and Social Media
दिल्ली में जन्मे 29 साल के नीतीश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली टीम की 12 टी20 मैचों में कप्तानी की है
Getty and Social Media
नीतीश की कप्तानी में दिल्ली टीम ने 8 मैच जीते थे. जबकि 4 मैच ही हारे थे. ऐसे में उनका कप्तानी रिकॉर्ड शानदार है.
Getty and Social Media
केकेआर टीम अब तक 2012 और 2014 में चैम्पियन बनी है. अब नीतीश टीम की किस्मत बदलेंगे और तीसरा खिताब जिता सकते हैं.
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला