09 April 2023 By: Aajtak Sports

हार्दिक पंड्या ने फैन्स को चौंकाया, जानिए कोलकाता के खिलाफ मैच से क्यों हुए बाहर

Getty and Social Media

हार्दिक पंड्या ने फैन्स को चौंकाया, जानिए कोलकाता के खिलाफ मैच से क्यों हुए बाहर

Getty and Social Media

हार्दिक पंड्या रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अहम मुकाबले में नहीं खेले

Getty and Social Media

हार्दिक की जगह मैच में स्टार स्पिनर राशीद खान ने कमान संभाली. उन्होंने हार्दिक के बारे में बताया.

Getty and Social Media

राशीद ने टॉस के दौरान कहा- हार्दिक की तबीयत थोड़ी खराब है, इस कारण वे नहीं खेल रहे हैं

Getty and Social Media

राशीद बोले- हार्दिक इस मैच में उतरकर किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाह रहे थे, इस कारण आराम लिया.

Getty and Social Media

कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले गुजरात टाइटन्स ने दो मुकाबले खेले और दोनों में जीत दर्ज की.

Getty and Social Media

गुजरात टीम का यह दूसरा आईपीएल सीजन है. उसने अपने पहले ही 2022 सीजन में खिताब जीता था

Getty and Social Media

हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टीम इस बार भी मजबूत नजर आ रही है और खिताब की दावेदार है