आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रन से हरा दिया.
PIC/VID: BCCIइस मुकाबले में केएल राहुल ने लखनऊ टीम के लिए 61 गेंदों पर 68 रनों की धीमी पारी खेली.
इस धीमी पारी के दौरान केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में अपने सात हजार रन पूरे कर लिए.
राहुल सबसे तेज सात हजार टी20 रन पूरा करने वाले भारतीय हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.
कोहली ने 212 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं केएल राहुल ने 197 पारियों में ही कीर्तिमान हासिल कर लिया.
शिखर धवन ने 246, सुरेश रैना ने 251 और रोहित शर्मा ने 258 इनिंग्स में अपने सात हजार टी20 रन पूरे किए थे.
केएल राहुल की 68 रनों की पारी आईपीएल की तीसरी सबसे धीमी (मिनिमम 60 गेंद) पारी रही. इस मामले में जेपी डुमिनी और एरॉन फिंच ही उनसे आगे हैं.