11 April 2023
By: Aajtak Sports
धीमी बैटिंग पर ट्रोल हुए केएल राहुल, इस तरह दिया आलोचकों को जवाब
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने तीसरी करारी जीत दर्ज की है.
Getty, IPL and Social Media
लखनऊ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 1 विकेट से हराकर शुरुआती 4 में से तीसरा मैच जीत लिया है.
Getty, IPL and Social Media
मैच भले ही लखनऊ टीम ने जीता हो, लेकिन टीम के कप्तान केएल राहुल धीमी बैटिंग के कारण जमकर ट्रोल हुए
Getty, IPL and Social Media
213 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राहुल ने मैच बेहद धीमी पारी खेली. उन्होंने 20 गेंदों पर सिर्फ 18 रन बनाए
Getty, IPL and Social Media
राहुल का स्ट्राइक रेट सिर्फ 90 का रहा. इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है
Getty, IPL and Social Media
मगर मैच के बाद राहुल ने इस धीमी पारी पर आलोचकों को जवाब दिया और कहा कि वे इससे बेहद खुश हैं
Getty, IPL and Social Media
राहुल ने कहा- अगर मैं अधिक रन बनाता तो मेरा स्ट्राइक रेट भी बेहतर होता. मैंने परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की.
Getty, IPL and Social Media
राहुल बोले- मुझे लगता है कि मैंने सही किया. उम्मीद है कि एक-दो अच्छी पारियों से मेरा स्ट्राइक रेट ऊपर चला जाएगा.