आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही है और वह अबतक तीन में से दो मैच जीत चुकी है.
PIC: BCCIअब पंजाब किंग्स 13 अप्रैल को अपने होमग्राउंड मोहाली में गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.
इस मुकाबले से पहले शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है.
ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन टीम के साथ जुड़ गए हैं. 29 साल के लिविंगस्टोन लंबे-लंबे सिक्स लगाने के लिए मशहूर हैं.
पंजाब किंग्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लिविंगस्टोन प्रैक्टिस के लिए जा रहे हैं.
इंग्लिश ऑलराउंडर लिविंगस्टोन को पंजाब ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
लिविंगस्टोन ने आईपीएल 2022 में लगभग 182 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाने के साथ ही छह विकेट लिए थे.