'कॉपीकैट' बनना पड़ा भारी, LSG का बल्लेबाज देखता रह गया
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ Social Media/ PTI
लखनऊ सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का मैच नंबर 26 हुआ.
राजस्थान फिलहाल आईपीएल की टॉपर टीम बनी हुई है. मैच में पहले खेलते हुए लखनऊ ने 154 रन बनाए.
इस दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाज आयुष बडोनी महज एक रन बनाकर आउट हो गए.
उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया. दरअसल, बडोनी श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान की तरह स्कूप करना चाह रहे थे.
पर आयुष बडोनी की यह चाल कामयाब नहीं हो पाई और उनकी गिल्लियां उड़ गईं.
दरअसल, श्रीलंका के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान 'स्कूप शॉट' बहुत ही जोरदार तरीके से खेलते थे. इस कारण इस शॉट का नाम 'दिलस्कूप' पड़ गया था.
बहरहाल, 'दिलस्कूप शॉट' की नकल करने वाले आयुष बडोनी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम के लिए खेलते हैं. आईपीएल में उनकी टीम लखनऊ फिलहाल उनसे धमाकेदार पारी की उम्मीद कर रही है.