पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच विकेट पर 257 रन बना दिए.
Credit: BCCIलखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 72 और काइल मेयर्स ने 54 रन बनाए.
आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में किसी टीम का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु के नाम पर दर्ज है.
आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 23 अप्रैल 2013 को पांच विकेट पर 263 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए थे.
साल 2016 में आरसीबी ने गुजरात लॉयन्स के खिलाफ तीन विकेट पर 248 रन बनाए थे, जो आईपीएल का तीसरा बेस्ट स्कोर है.