आईपीएल के एक अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया.
Credit: BCCIइस मुकाबले में मुंबई इ़ंडियंस की पारी के 14वें ओवर एक दिलचस्प वाकया हुआ.
उस ओवर में महीष तीक्ष्णा की तीसरी गेंद की स्पीड 152 किमी प्रति घंटा दिखाई गई.
इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया क्योंकि महीष तीक्ष्णा एक स्पिन गेंदबाज हैं.
आपको बता दें कि स्पीडोमीटर की गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ. तीक्ष्णा की गेंद की रफ्तार इससे काफी कम थी.
आईपीएल में पहली बार ऐसा नहीं हुआ है जब स्पीडोमीटर में तकनीकी खराबी आई हो.
महीष तीक्ष्णा श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं. तीक्ष्णा ने श्रीलंका के लिए अबतक 2 टेस्ट, 12 वनडे और 38 टी20 मुकाबले खेले हैं.