08 April 2023
By: Aajtak Sports
IPL: बड़े मैच से पहले दो स्टार खिलाड़ी चोटिल, मुंबई-चेन्नई दोनों को तगड़ा झटका
Getty, IPL and Social Media
IPL 2023 सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच होना है.
Getty, IPL and Social Media
यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा, जो शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
Getty, IPL and Social Media
मगर इस बड़े मैच से पहले ही चेन्नई और मुंबई दोनों ही टीमों के एक बड़ा झटका लगा है
Getty, IPL and Social Media
प्रैक्टिस के दौरान बॉल लगने से मुंबई के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की कोहली चोटिल हो गई है
Getty, IPL and Social Media
पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने यूट्यूब चैनल पर कहा कि चोट के कारण आर्चर का ये मैच खेलना मुश्किल है
Getty, IPL and Social Media
चोटिल जसप्रीत बुमराह के आईपीएल से बाहर होने के बाद मुंबई की पूरी उम्मीदें आर्चर पर ही टिकी हैं
Getty, IPL and Social Media
जबकि चेन्नई टीम के स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए हैं
Getty, IPL and Social Media
इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक, स्टोक्स के एड़ी में दर्द है. उन्हें अगले 10 दिन आराम के लिए कहा गया है
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला