IPL: आज MI vs SRH की भ‍िड़ंत, रोहित बनेंगे 6 हजारी! अर्जुन को मिलेगा मौका?

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

IPL का मैच नंबर 25 हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होंगी.

हैदराबाद आख‍िरी मैच वाली टीम से संभवत: कोई भी छेड़छाड़ नहीं करेगी. अगर हैदराबाद पहले बैटिंग करती है तो टी नटराजन हैरी ब्रुक की जगह बाद में इम्पैक्ट प्लेयर बन सकते हैं. यदि हैदराबाद पहले गेंदबाजी करती है तो टी नटराजन का कोटा खत्म होने के बाद हैरी ब्रुक आ सकते हैं.

मुंबई भी केकेआर के ख‍िलाफ उतारे गए टीम कॉम्बिनेशन को SRH के ख‍िलाफ मैदान में उतार सकती है. पिछले मैच में रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे थे. सभी की नजरें अर्जुन तेंदुलकर पर  होंगी.  उन्हें पिछले मैच में दो ओवर करने का मिले थे. 

वहीं रोहित शर्मा के पास इस मैच में 6000 IPL रन बनाने का मौका होगा. रोहित अब तक 231 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 5986 रन बनाए हैं. रोहित से पहले व‍िराट कोहली, श‍िखर धवन, डेविड वॉर्नर 6 हजार प्लस रन IPL में बना चुके हैं.

मुंबई के आक्रमण की कमान पेसर रिले मेरेडिथ, बाएं हाथ के गेंदबाज डुआन जानसेन और पीयूष चावला के हाथ में होगी.

मुंबई के लिए राहत की बात यह भी कि अब तक फ्लॉप चल रहे ईशान किशन ने पिछले मैच में अर्धशतक जमाकर वापसी के संकेत दिए हैं. सूर्या ने भी 43 रन बनाए थे. वहीं तिलक वर्मा ने भी लगातार  प्रभावित किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पॉजिटिव साइन यह है कि हैरी ब्रुक ने कोलकाता के ख‍िलाफ ईडन गार्डन्स में शतक ठोका था. इसके अलावा हैदराबाद के कप्तान एडेन ने भी पिछले मैच में 50 रन ठोके थे.

वैसे मुंबई और हैदराबाद के बीच अब तक 19 मैच हुए हैं. इसमें हैदराबाद ने 9 मैच जीते हैं. वहीं मुंबई 10 (1 सुपर ओवर में) मैच जीती है.