ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श अपनी मंगेतर ग्रेटा मैक के साथ शादी करने जा रहे हैं.
PIC: Instagram/Twitterमार्श ने इसके चलते आईपीएल से एक हफ्ते का ब्रेक लिया है और वह ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं.
31 साल के मिचेल मार्श आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं.
मार्श ने अपनी टीम के लिए शुरुआती दोनों मैचों में भाग लिया, हालांकि वह कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके.
आपको बता दें कि मिचेल मार्श ने सितंबर 2021 में ग्रेटा मैक के साथ सगाई की थी.
ग्रेटा मैक 'द फार्म मार्गरेट रिवर कंपनी' की सह-निदेशक हैं. वह अपना फैमिली बिजनेस चलाती हैं.
ग्रेटा ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी से कॉमर्स विषय में स्नातक किया हुआ है.