चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन रन से हार झेलनी पड़ी.
PIC/VID: BCCIइस मुकाबले में सीएसके की हार की बड़ी वजह मोईन अली भी रहे, जिन्होंने दो-दो कैच ड्रॉप किए.
पांचवें ओवर में महीष तीक्ष्णा की पहली गेंद पर मोईन ने देवदत्त पडिक्कल का स्लिप में कैच टपका दिया.
इस मौके को गंवाने के बाद मोईन अली निराश नजर आए. वहीं कप्तान एमएस धोनी काफी हैरान थे.
फिर नौवें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर मोईन ने अश्विन का कैच टपका दिया.
अश्विन और पडिक्कलका कैच छोड़ना काफी भारी पड़ा. अश्विन ने 30 और पडिक्कल ने 38 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा मोईन अली ने अश्विन को रन आउट करने का भी मौका भी गंवा दिया था.