आईपीएल के एक मुकाबले में आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
Credit: BCCI/Twitterइस मुकाबले में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने काफी खराब गेंदबाजी की और उन्होंने दो ओवरों में 28 रन लुटा दिए.
पारी के पांचवें ओवर में तो मोहम्मद सिराज की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के साथ जमकर बहस होती है.
उस ओवर में अंपायर ने एक बाउंसर गेंद को वाइड करार दिया, जिसके बाद सिराज ने फिल साल्ट को कुछ कहा.
साल्ट ने भी सिराज को जवाब में कुछ शब्द कहे. बाद में सिराज दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर से भी बहस करते नजर आते हैं.
मैदानी अंपायर रॉड टकर ने किसी तरह तीनों खिलाड़ियों को शांत कराया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हुआ है.