6 May, 2023 By: Aajtak Sports

बल्लेबाजों ने की धुनाई तो सिराज ने खोया आपा, पिच पर वॉर्नर-साल्ट से नोक-झोंक

6 May, 2023

कहीं गलत ढंग से तो चाय नहीं बना रहे आप? 

आईपीएल के एक मुकाबले में आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 

Credit: BCCI/Twitter
6 May, 2023

कहीं गलत ढंग से तो चाय नहीं बना रहे आप? 

इस मुकाबले में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने काफी खराब गेंदबाजी की और उन्होंने दो ओवरों में 28 रन लुटा दिए.

Credit: BCCI/Twitter
6 May, 2023

कहीं गलत ढंग से तो चाय नहीं बना रहे आप? 

पारी के पांचवें ओवर में तो मोहम्मद सिराज की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के साथ जमकर बहस होती है.

Credit: BCCI/Twitter
6 May, 2023

कहीं गलत ढंग से तो चाय नहीं बना रहे आप? 

उस ओवर में अंपायर ने एक बाउंसर गेंद को वाइड करार दिया, जिसके बाद सिराज ने फिल साल्ट को कुछ कहा.

Credit: BCCI/Twitter
6 May, 2023

कहीं गलत ढंग से तो चाय नहीं बना रहे आप? 

साल्ट ने भी सिराज को जवाब में कुछ शब्द कहे. बाद में सिराज दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर से भी बहस करते नजर आते हैं.

Credit: BCCI/Twitter
6 May, 2023

कहीं गलत ढंग से तो चाय नहीं बना रहे आप? 

मैदानी अंपायर रॉड टकर ने किसी तरह तीनों खिलाड़ियों को शांत कराया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हुआ है.

Credit: BCCI/Twitter