मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Credit: BCCI/Twitterमुंबई के खिलाफ गुजरात की जीत में तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की भी अहम भूमिका रही.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित ने 2.2 ओवरों में 10 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.
इस दौरान मोहित शर्मा ने खतरनाक बैटिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव को भी बोल्ड किया.
मोहित की बॉलिंग की तरीफ दिग्गज क्रिकेटर्स भी कर रहे हैं. पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी मोहित शर्मा की तारीफ की है.
सहवाग ने लिखा, 'कभी हार नहीं मानने का एक और उदाहरण. पिछले कुछ सीजन में मोहित ने मैच नहीं खेले थे और पिछले साल वह गुजरात के नेट बॉलर थे. उन्होंने इस सीजन 13 मैचों में 24 विकेट लेकर चैम्पियन की तरह प्रदर्शन किया है.'
34 साल के मोहित ने भारत के लिए 26 वनडे और आठ टी20 मुकाबले खेलकर 37 विकेट लिए हैं.