एमएस धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17 गेंदों पर 32 रनों की नाबाद पारी खेली.
PIC/VID: BCCIधोनी भले ही सीएसके को मैच नहीं जिता पाए, लेकिन उन्होंने एक बार फिर बता दिया कि स्लॉग ओवर्स में उनकी बैटिंग का कोई तोड़ नहीं है.
देखा जाए तो आईपीएल के 20वें ओवर में धोनी ने अबतक 89 पारियां खेलकर 245 के स्ट्राइक रेट से 693 रन बनाए हैं.
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने 20वें ओवर में अबतक 57 छक्के और 49 चौके लगाए हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने आईपीएल के 20वें ओवर में कुल 405 रन बनाए. पोलार्ड ने इस दौरान 33 छक्के लगाए.
रवींद्र जडेजा ने अपने आईपीएल करियर के दौरान 20वें ओवर में कुल 309 रन बनाए हैं.
जडेजा ने इस दौरान 26 छक्के उड़ाए और वह इस स्पेशल लिस्ट में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं.