राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरते हुए एमएस धोनी ने इतिहास रच दिया है.
PIC: BCCIएमएस धोनी किसी आईपीएल टीम के लिए 200 मुकाबलों में कप्तानी करने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं.
धोनी के अलावा किसी प्लेयर ने आईपीएल में किसी टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी नहीं की है.
बतौर आईपीएल कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमएस धोनी का यह 200वां मैच रहा.
इस खास उपलब्धि के लिए बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने धोनो को स्पेशल मोमेंटो भी गिफ्ट किया.
धोनी के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 146 मैचों में कप्तानी की है.
विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने आरसीबी के लिए 140 आईपीएल मैचों में कप्तानी की.