एमएस धोनी के प्रशंसकों की तादाद करोड़ों में हैं. मौजूदा आईपीएल सीजन में भी धोनी को लेकर फैन्स में काफी क्रेज है.
Credit: BCCI/Instagramअब सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसमें धोनी का हमशक्ल मैच देख रहा है.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने उस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '2040 ईस्वी वाले धोनी इस मैच को देख रहे हैं.'
यह वीडियो क्लिप चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेपॉक में हुए मैच की है.
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है.
सीएसके की टीम ने 11 में से 6 मुकाबले जीते हैं और वह अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है.
धोनी का शायद यह आखिरी आईपीएल सीजन है. ऐसे में वह खिताबी जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे.