टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का शुमार आईपीएल के सफलतम खिलाड़ियों में होता है.
Credit: BCCIधोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटन्स से टकरा रही है.
इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने धोनी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
Credit: BCCIभज्जी ने कहा कि साल 2018 के आईपीएल के दौरान एमएस धोनी डिनर के समय रोने लगे थे.
हरभजन ने कहा, 'साल 2018 में जब सीएसके ने 2 साल के प्रतिबंध के बाद वापसी की, तो एक टीम डिनर था. मैंने यह कहावत सुनी है कि पुरुष रोते नहीं हैं, लेकिन एमएस धोनी उस रात रोए. वह भावुक हो गए थे.'
पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने कहा, 'मैं भी वहां था, वह धोनी के लिए एक बहुत ही भावनात्मक क्षण रहा. धोनी को इस तरह देखकर मुझे पता चला कि सीएसके उनके दिल के कितनी करीब है.'
2013 के स्पॉट फिक्सिंग कांड के चलते सीएसके और राजस्थान रॉयल्स को 2016 एवं 2017 के सीजन से बैन कर दिया गया था. फिर 2018 के आईपीएल सीजन मे दोनों की वापसी हुई थी.