धोनी की कामयाबी में इस शख्स का भी हाथ, रांची में चलाते हैं स्पोर्ट्स स्टोर

Aajtak.in/Sports

5 June 2023

Credit: Getty, Social Media

महेंद्र सिंह धोनी का शुमार दुनिया के सफलतम कप्तानों में होता है. धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीता था.

धोनी ने हाल ही में अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल खिताब भी जिताया.

धोनी की सफलता में उनके सिख दोस्त परमजीत सिंह का भी हाथ है, जिन्होंने शुरुआती दौर में माही की काफी मदद की थी.

परमजीत ने ही धोनी को पहली बार किट की स्पॉनशरशिप दिलवाई थी. परमजीत ने जालंधर की बैट बनाने वाली कंपनी (BAS) से धोनी के लिए किट मंगवाया था.

धोनी ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा था और पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों की पारी खेलकर अपने इरादे जता दिए थे.

परमजीत सिंह रांची झारखंड में रहते हैं और एक छोटे से स्पोर्ट्स सप्लाई स्टोर के मालिक हैं. एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में मूवी में परमजीत सिंह के किरदार को संदीप नाहर ने निभाया था.

परमजीत एक क्रिकेटर भी थे और धोनी उनके जूनियर थे. यही वजह है कि उन्होंने धोनी की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.