आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 रनों से शानदार जीत हासिल की.
Credit: BCCIमुकाबले की समाप्ति के बाद मैदान पर काफी शानदार नजारा देखने को मिला.
सीएसके के कप्तान धोनी की प्यारी बिटिया जीवा मैदान पर दौड़ते हुए आई और अपने पापा के गले लग गई.
धोनी ने भी अपनी बेटी जीवा पर प्यारा लुटाया और उसकी चोटी पर हाथ फेरा. इस मोमेंट्स को देख फैन्स काफी इमोशनल थे.
एमएस धोनी ने कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 9 गेंदों पर 20 रन बनाए.
धोनी ने जब खलील अहमद की गेंद पर गगनचुंबी सिक्स लगाया तो उनकी बेटी काफी खुश नजर आई.
मुकाबले में धोनी की वाइफ साक्षी भी चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थीं.