आईपीएल के एक अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ.
Credit: BCCIइस मुकाबले में टॉस के समय धोनी से प्लेऑफ को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया.
डैनी मॉरिसन ने धोनी से कहा, 'आपके लिए आसान सा समीकरण है. यह मैच जीतकर आप प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएंगे.'
धोनी ने हंसते हुए जवाब दिया, 'हम तो शुरुआत से ही मुकाबले जीतने की कोशिश कर रहे हैं.'
माना जा रहा है कि एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.
एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल खिताब जीता है.
41 साल के धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं.