चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत हासिल की.
PIC/VID: BCCIइस मुकाबले में सीएसके के कप्तान धोनी ने विकेट के पीछे शादार खेल दिखाया. धोनी ने पहले एडेन मार्करम का शानदार कैच लपका.
फिर धोनी ने मयंक अग्रवाल को स्टंपिंग और वॉशिंगटन सुंदर को रन आउट किया.
धोनी ने मार्करम का जो कैच लिया वो काफी शानदार था. मैच के बाद उन्होंने इस कैच के लिए अवॉर्ड नहीं मिलने पर नाराजगी जताई.
धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, 'उन्होंने मुझे बेस्ट कैच के लिए अवॉर्ड नहीं दिया. मैं उस समय कैच पकड़ने के लिए सही पोजीशन में नहीं था. हम दस्ताने पहनते हैं तो लोग सोचते हैं कि यह आसान रहा होगा.'
धोनी ने बताया, 'बहुत समय पहले मुझे अभी भी एक गेम याद है कि राहुल द्रविड़ विकेटकीपिंग कर रहे थे और उन्होंने ऐसा ही कैच लपका था. अपने स्किल से इस तरह का कैच नहीं ले सकते. इस तरह का कैच लेने के लिए आपको डटे रहना होगा.'
धोनी ने यह भी कहा कि वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और खेल का आनंद ले रहे हैं.