धोनी नहीं लेंगे संन्यास! बोले- मेरे पास अभी बहुत समय है...

Aajtak.in/Sports

24 May 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

IPL 2023 के क्वालिफायर-1 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 23 मई) गुजरात टाइटन्स (GT) को 15 रनों मात दी.

इस जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई ने 28 मई को होने वाले फाइनल के लिए जगह बना ली है.

पोस्ट मैच के बाद धोनी ने चेन्नई टीम की जीत के बारे में बात की, उन्होंने कहा कि टॉस हारना सही रहा.

इस दौरान धोनी ने टीम के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो, सहायक कोच एरिक सिमंस समेत सपोर्टिंग स्टाफ की तारीफ की.

धोनी ने कहा- मैं परेशान करने वाला कैप्टन हो सकता हूं, मैं हर बार फील्ड चेंज करता हूं. क्योंकि मैं  खुद पर व‍िश्वास करता हूं. 

कैप्टन कूल ने आगे कहा- मैं लगातार अपने फील्डर्स से कहता हूं कि मुझ पर नजर रखें. दरअसल, धोनी हर गेंद पर फील्ड‍िंग में एडजस्टमेंट करते हैं.

क्या चेन्नई की जनता उन्हें फिर से यहां खेलते हुए देखेगी? इस सवाल पर धोनी ने कहा- मुझे नहीं मालूम... अभी मेरे पास 8-9 महीने हैं. 

धोनी आगे बोले- मेरे पास निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है, मैं हमेशा CSK के लिए आऊंगा. मैं जनवरी से घर से बाहर था, मार्च से मैं प्रैक्ट‍िस कर रहा था. आगे देखते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अभी ऑक्शन दिसंबर में होना है, ऐसे में वह इस चीज के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं.

ऐसे में धोनी ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल तो आईपीएल से रिटायरमेंट लेने के मूड में नहीं हैं.