आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया.
PIC: BCCIइस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के प्लेयर नेहाल वढेरा ने एक तूफानी सिक्स लगाया, जिसके चलते गेंद सीधे टाटा कार पर जा लगी.
गेंद लगने से कार थोड़ा डैमेज भी हुआ. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें वायरल हो रही है.
आपको बता दें कि पूरे आईपीएल सीजन ने में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट वाले प्लेयर को टाटा टियागो ईवी कार मिलेगी.
इसके साथ ही हार बार कोई गेंद टाटा कार से टकराएगी, तो कर्नाटक के काफी बागानों के लिए पांच लाख रुपये डोनेट किए जाएंगे.
नेहाल वढेरा ने आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में 34 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए.
वहीं स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों पर 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली.