आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हरा दिया.
Credit: Instagram/BCCIइस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ट्रोल हो गए.
मुंबई के खिलाड़ियों संदीप वॉरियर, विष्णु विनोद और कुमार कार्तिकेय ने आम की तस्वीरों के साथ पोज दिया.
इस दौरान तीनों खिलाड़ियों ने गांधी जी के तीन बंदरों की तरह पोज दिया. हालांकि ये पोस्ट उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया.
आपको बता दें कि विराट कोहली और नवीन हक के बीच आईपीएल मैच के दौरान बहस हो गई थी.
उस वाकये के कुछ दिनों बाद नवीन उल हक ने आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के दौरान आम की तस्वीर पोस्ट करते हुए 'स्वीट मैंगो' लिखा था.
नवीन को कोहली से पंगा लेना काफी भारी पड़ा है. लखनऊ के मुकाबलों के दौरान फैन्स ने 'कोहली-कोहली' के नारे लगाकर नवीन को चिढ़ाने की कोशिश की थी.