सूर्या के शतक के बाद उत्तराखंड के इस लड़के ने उड़ाईं गुजरात की धज्जियां
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
आईपीएल 2023 का मैच नंबर 57 मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच हुआ.
इस मैच में मुंबई ने आईपीएल की 2023 की सबसे मजबूत टीम गुजरात को 27 रनों से पटखनी दी.
गुजरात के खिलाफ जीत के बाद पांच बार की IPL चैम्पियन मुंबई प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है.
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने गजब का प्रदर्शन किया.
सूर्यकुमार ने महज 49 गेंदों में 103 रनों की नॉटआउट पारी खेली. उनकी पारी में 11 चौके और 6 सिक्स शामिल रहे.
सूर्या के अलावा उत्तराखंड के रहने वाले आकाश मधवाल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके.
तेज गेंदबाज आकाश ने ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और डेविड मिलर को आउट किया.
जिस अंदाज में उन्होंने इनफॉर्म शुभमन गिल को आउट किया वह विकेट तो देखने लायक था.
आकाश का जन्म 25 नवम्बर 1993 को रुड़की (उत्तराखंड) में हुआ. वह घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड की रणजी टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं.
मधवाल ने 10 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट ए और 26 टी-20 मैच खेले हैं. इन सभी फॉर्मेट में उन्होंने कुल 58 विकेट झटके हैं.
आकाश साल 2022 में मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे. उन्हें तब टीम ने 20 लाख रुपए में खरीदा था. इस बार वह रिटेन किए गए.
आईपीएल में आकाश का यह डेब्यू सीजन है. 3 मई 2023 को उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था. वह इस सीजन में अब तक 4 विकेट ले चुके हैं.