आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ.
PIC: BCCIइस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेयर एन. जगदीशन ने गजब का कैच लिया.
जगदीशन ने पांचवें ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर ऋद्धिमान साहा का कैच लपका.
खास बात यह है कि एन. जगदीशन केकेआर के लिए अपना पहला मुकाबला खेलने उतरे थे.
जगदीशन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें सिर्फ दो मुकाबलों में खेलने का मौका मिला.
27 साल के एन. जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन में लगातार पांच शतक जड़कर काफी सुर्खियां बटोरीं.
जगदीशन को आईपीएल 2023 की नीलामी में कोलकाता ने 90 लाख रुपये में खरीदा था.